Llc Ten10 લાઇવ ક્રિકેટ સ્કોર: ડે સ્પ્રિંગ ઇગલ્સ વિ વેંકટેશ્વર લાયન્સ, કાનપુર ચીફ્સ વિ ઇનવર્ટિસ કિંગ્સ અપડેટ

 

01:07 PM, 19-Feb-2025

सुपर चैलेंजर्स ने कानपुर चीफ्स को हराया

एलएलसी टेन-10 में सुपर चैलेंजर्स ने कानपुर चीफ्स को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर ने 10 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 106 रन बनाए थे। जवाब में सुपर चैलेंजर्स ने 9.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही कानपुर के सुपर सिक्स में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

12:48 PM, 19-Feb-2025

कानपुर vs सुपर चैलेंजर्स LIVE: रोमांचक हुआ मुकाबला

सुपर चैलेंजर्स ने छह ओवर के बाद तीन विकेट गंवाकर 70 रन बना लिए हैं। फिलहाल अजय सिंह बिष्ट सात रन और विनीत सिंह छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। सुपर चैलेंजर्स को अब 24 गेंद में 37 रन की जरूरत है।

12:29 PM, 19-Feb-2025

कानपुर vs सुपर चैलेंजर्स LIVE: सुपर चैलेंजर्स की तूफानी शुरुआत

सुपर चैलेंजर्स ने 107 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी शुरुआत की है। तीन ओवर के बाद टीम ने बिना विकेट गंवाए 45 रन बना लिए हैं। फिलहाल बिट्टू मैक्सी 29 रन और मुकेश यादव 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

12:06 PM, 19-Feb-2025

कानपुर vs सुपर चैलेंजर्स LIVE: कानपुर ने 106 रन बनाए

कानपुर चीफ्स ने 10 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कानपुर को 19 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। तब आकिफ खान 12 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें प्रीतम बारी ने आउट किया था। इसके बाद 59 पर दूसरा विकेट गिरा। महिपाल सिंह को अब्दुल्लाह ने आउट किया। महिपाल 16 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए थे। कप्तान रवि बनारस चार गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। अरविंद एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने रन आउट होने से पहले 23 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। राहुल ढाका एक रन बनाकर आउट हुए। दिक्कू ठाकुर दो रन और सतीश एक रन बनाकर नाबाद रहे। सुपर चैलेंजर्स की ओर से प्रीतम बारी, सैफ मलिंगा, अब्दुल्लाह भाई और राजेश नायडू को एक-एक विकेट मिला।

11:50 AM, 19-Feb-2025

कानपुर vs सुपर चैलेंजर्स LIVE: आठ ओवर का खेल समाप्त

आठ ओवर के बाद कानपुर चीफ्स ने तीन विकेट गंवाकर 76 रन बना लिए हैं। फिलहाल अरविंद 19 रन और राहुल ढाका खाता खोले बिना क्रीज पर हैं। कानपुर को 19 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। तब आकिफ खान 12 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें प्रीतम बारी ने आउट किया था। इसके बाद 59 पर दूसरा विकेट गिरा। महिपाल सिंह को अब्दुल्लाह ने आउट किया। महिपाल 16 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए थे। कप्तान रवि बनारस चार गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए।

11:27 AM, 19-Feb-2025

कानपुर vs सुपर चैलेंजर्स LIVE: चार ओवर का खेल हुआ

चार ओवर के बाद कानपुर ने एक विकेट गंवाकर 27 रन बना लिए हैं। फिलहाल अरविंद छह रन और महिपाल सिंह दो रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम को एकमात्र झटका आकिफ खान के रूप में लगा। वह 12 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए।

11:03 AM, 19-Feb-2025

कानपुर vs सुपर चैलेंजर्स LIVE: मुकाबला शुरू

कानपुर चीफ्स और सुपर चैलेंजर्स के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। महिपाल सिंह और आकिफ खान क्रीज पर हैं। कानपुर की पहले बल्लेबाजी है। कानपुर के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। हारने पर टीम सुपर सिक्स की रेस से बाहर हो सकती है।

11:00 AM, 19-Feb-2025

LLC Ten-10: तीन ओवर के बाद डे स्प्रिंग ईगल्स का स्कोर 21/2, वेंकटेश्वरा लायंस से मुकाबला जारी

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज चार मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मैच में कानपुर चीफ्स का सामना सुपर चैलेंजर्स से जारी है। यह मुकाबला केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जा रहा है। कानपुर चीफ्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

 

jamnagaruday
Author: jamnagaruday

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Cricket

  • HUF Registration Services In India

Horoscope

Scroll to Top