विनीत कुमार- छावा में निभाया कवि कलश का किरदार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘मुक्काबाज’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बॉम्बे टॉकीज’ और ‘गोल्ड’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर विनीत कुमार सिंह हाल ही में विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘छावा’ में दमदार किरदार निभाते नजर आए। छावा में विनीत ने कवि कलश की भूमिका निभाई है। कवि कलश, संभाजी महाराज के करीबी दोस्त थे। फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्हें फैंस की तारीफ मिल रही है।

Author: jamnagaruday
Post Views: 16